अगर टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर होता है तो क्या WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

Ind vs Aus 3d इंदौर टेस्ट: भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब इस मैच में भारत को कोई चमत्कार ही जीत दिला सकता है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम ने इंदौर टेस्ट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 76 रन का टारगेट मिला है. अगर मेहमान टीम तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करती है तो भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा।

वहीं अगर कंगारू टीम भारत को चौथे टेस्ट में भी हरा देती है तो टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और मुश्किल हो जाएगी. तब भारत को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। आपको बता दें कि अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है.

भारत को 1 टेस्ट जीतना है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। लेकिन इंदौर टेस्ट में जिस तरह से टीम इंडिया बैकफुट पर है, उससे जीत की उम्मीद नहीं की जा सकती. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आखिरी टेस्ट जीतना होगा. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में 2-0 या 3-1 से हराना होगा। लेकिन इंदौर टेस्ट हारते ही भारत के लिए चौथा मैच अहम हो जाएगा. अगर भारतीय टीम फाइनल मैच भी हार जाती है तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

अगर सीरीज ड्रॉ होगा तो क्या होगा? 

अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रहती है तो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने की राह मुश्किल होगी. ऐसे में उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट जीतती है या टेस्ट ड्रॉ कराती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करती है तो भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें- भारत के हाथ से गया तीसरा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से दी शिकस्त

Leave a Comment