Table of Contents
Teesra kalma in hindi urdu
तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में
सुब्हानल्लाही वल हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्ल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला होला वला कूव-व-ता इल्ला बिल्ला हिल अलिय्यील अजीम
Teesra kalma in urdu
سبحان الل. والحمد لله ولا إله إلا الله والله أكبر ولا حول ولا قوة إلا باللير العلي العظيم
अल्लाह की ज़ात पाक है और सब तारीफें अल्लाह ही के लिए है। और अल्लाह पाक के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह ही सबसे बड़ा है।
किसी में न तो ताकत है न कुव्वत लेकिन अगर कोई ताकत और कुव्वत वाला है तो वो अल्लाह है जो बहुत शान वाला और सबसे आला (बडा) है।
दूसरा कलमा शहादत हिंदी में
अश-हदु अल्लाह इल्लाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु
मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह पाक के सिवा कोई इबादात करने के लायक (माबूद) नहीं। वो अकेला है और उसका कोई शरीक नहीं, और मैं गवाही देता हूँ कि हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसल्लम अल्लाह के नेक बंदे और आखिरी रसूल (पैगंब्बर) है। का,