Ind vs Aus 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली टेस्ट तक केएल राहुल सबके निशाने पर थे. लेकिन जब इंदौर में आकर भारतीय बल्लेबाजी की पोल खुल गई तो लोग राहुल से आगे सोचने लगे. इसके बाद अब केएस भरत जैसे बल्लेबाज निशाने पर आ रहे हैं जिन्हें मौके तो खूब मिल रहे हैं लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. मौजूदा सीरीज की पांच पारियों में भरत ने महज 14 की औसत से 57 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उनके पास अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने अब तक निराश करने के अलावा कुछ नहीं किया.
यही वजह है कि अब भारत भी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इतना ही नहीं लोगों ने रणजी के आंकड़े भी निकाल लिए हैं और भारत की तुलना सोशल मीडिया स्टार संजू सैमसन के आंकड़ों से की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत की मौजूदगी में संजू सैमसन को अहमियत दी जानी चाहिए। अक्सर यह मांग सामने आती रहती है। लेकिन बीसीसीआई के चयनकर्ताओं का भरोसा शायद संजू पर उतना नहीं है. यही वजह है कि उन्हें आगामी वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है. इस टेस्ट टीम में भी भारत के अलावा टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का विकल्प ईशान किशन हैं.
केएस भरत ने मौके गंवाए
गौरतलब है कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट और रिद्धिमान साहा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया को विकेटकीपिंग के दो नए विकल्प तलाशने थे. साहा के जाने के बाद से भरत टीम का हिस्सा थे, इसलिए ईशान किशन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। ऐसे में भरत के पास सुनहरा मौका था जिसे उन्होंने पांच पारियों में गंवा दिया. अब निगाहें ईशान पर हैं कि अगर उन्हें मौका मिला तो क्या वह सफेद गेंद की क्रिकेट की तरह लाल गेंद में भी अपनी छाप छोड़ पाएंगे। इसी बीच संजू सैमसन का नाम भी सामने आया है, जो नियमित विकेटकीपर नहीं रहे हैं। ईशान श्रीलंका सीरीज में भी खेले गए एक मैच में विकेटकीपर थे। इसके बाद वह चोट के कारण बाहर हो गए थे। वह अब फिट हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं।
सैमसन रणजी के आंकड़ों में भारत से आगे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आंकड़ों की बात करें तो संजू सैमसन का रणजी ट्रॉफी 2022-23 के हालिया सीजन में औसत 56.8 का रहा है. वहीं, भरत ने अपनी टीम आंध्र के लिए 41 की औसत से रन बनाए। केरल के लिए सैमसन ने 3 मैचों में 284 रन बनाए, जबकि भरत ने तीन मैचों में 205 रन बनाए। हालांकि संजू सैमसन का नाम जितना व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए आता है, रेड बॉल में इसकी चर्चा नहीं होती है। लेकिन भरत के खराब प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर लोगों के मन में ये नया सुझाव उठने लगा है. फिलहाल ईशान इसी टीम का हिस्सा हैं। अब देखना होगा कि नौ मार्च से अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टेस्ट में उन्हें जगह मिलती है या फिर टीम भरत के साथ उतरेगी.