Samsung Galaxy A14 5G: सिर्फ 44 रुपये में घर ले जाएं, ये कंपनी दे रही जबरदस्त ऑफर | Samsung 5G Mobile at just Rs14 per day

Samsung 5G Smartphone: देश भर में धीरे-धीरे 5G सर्विस रोल आउट हो रही है, ऐसे में अगर आप भी नया 5G मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो सैमसंग एक शानदार ऑफर लेकर आया है। यहां आपको ऑफर की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Samsung 5G Smartphones:

Samsung 5G Mobiles : सैमसंग ने 2020 के बाद से भारतीय बाजार में कई 5जी मोबाइल लॉन्च किए हैं। अब जबकि रिलायंस जियो और एयरटेल की 5जी सर्विस धीरे-धीरे शुरू हो रही है, हर कोई नया 5जी फोन खरीदना चाहता है। आपको बता दें कि सैमसंग के पास बजट सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप तक हर कीमत पर हर रेंज के फोन उपलब्ध हैं। 5जी के इस दौर में कंपनी हर किसी के हाथ में 5जी मोबाइल फोन रखने का शानदार ऑफर (Samsung Offer) लेकर आई है। (फोटो क्रेडिट- गेटी इमेजेज)

Galaxy A14 5G
Galaxy A14 5G

 

Samsung 5G offer:

सैमसंग 5जी फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है, इस ऑफर के तहत कंपनी केवल 44 रुपये प्रति दिन या 1320 रुपये प्रति माह की कीमत पर 5जी मोबाइल फोन लेने का मौका दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी ग्राहकों के लिए ईएमआई स्कीम लेकर आई है। (फोटो साभार- सैमसंग)

याद दिला दें कि जनवरी 2023 की शुरुआत होते ही Samsung ने अपनी A सीरीज के तहत Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी ए23 5जी की कीमत 20,999 रुपये है। (फोटो साभार- सैमसंग)

याद दिला दें कि जनवरी 2023 की शुरुआत होते ही Samsung ने अपनी A सीरीज के तहत Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए थे। सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि Galaxy A23 5G की कीमत 20,999 रुपये है। (फोटो साभार- सैमसंग)

कंपनी के सीनियर डायरेक्टर ने बताया कि ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन को रोजाना की कीमत महज 44 रुपये में खरीद सकेंगे, यानी मासिक खर्च करीब 1360 रुपये। इससे साफ है कि कंपनी इस पर दांव लगा रही है। गैलेक्सी ए सीरीज़ अपने किफायती 5जी फोन के साथ। (फोटो साभार- सैमसंग)

कंपनी के वरिष्ठ निदेशक ने बताया कि ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन को केवल 44 रुपये प्रति दिन की कीमत पर खरीद पाएंगे, यानी महीने की कीमत करीब 1360 रुपये है। इससे साफ है कि कंपनी अपने किफायती 5जी फोन के साथ गैलेक्सी ए सीरीज पर दांव लगा रहा है। (फोटो साभार- सैमसंग)

सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि कंपनी का लक्ष्य इस साल 75 फीसदी कारोबार 5जी स्मार्टफोन (Samsung 5G Mobiles) के जरिए करने का है। (फोटो साभार- सैमसंग)

सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि कंपनी का लक्ष्य इस साल 75 फीसदी कारोबार 5जी स्मार्टफोन (Samsung 5G Mobiles) के जरिए करने का है। (फोटो साभार- सैमसंग)

Leave a Comment