PSL Highlights 2023: PSL मैच में बाबर आजम की टीम ने मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी का पूरा इकॉनमी बिगाड़ दिया. उन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इतना बेरहम हो सकता है, टी20 क्रिकेट में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। लेकिन, पीएसएल के 8वें सीजन में 14 फरवरी को खेले गए मैच के दौरान उनकी जबरदस्त फॉर्म देखने को मिली।
उन्होंने उस गेंदबाज पर मैच में अपनी बेरहमी दिखाई, जिसने मैच से पहले उनका अपमान किया था। मैच से पहले एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान देते हुए बाबर की आंखों में 11वें नंबर के बल्लेबाज से तुलना कर दी। बाबर की बल्लेबाजी देखकर उसे लगा कि उसने उससे खार खा लिया है।
PSL मैच में मोहम्मद आमिर के आमने-सामने आने पर बाबर आजम का बल्ला जोर से गरजा। उस गड़गड़ाहट की गूंज इतनी तेज थी कि आमिर की गेंदबाजी का पूरा इकॉनमी ही चौपट हो गया. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, बस रनों पर रन बनाए।
हमारा दिन बनाना पहले से ही है @babarazam258, #एचबीएलपीएसएल8 मैं #SabsitarayHumaray एल #KKvPZ pic.twitter.com/S4M44ttcj0
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) फरवरी 14, 2023
PSL Babar azam vs Mohammad amir
PSL Highlights 2023: बाबर आजम बनाम मोहम्मद आमिर का मैच कराची की पिच पर हुआ जब पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स की टीमें आमने-सामने आ गईं। मैच में बाबर ने आमिर से अपनी जंग जीत ली, जबकि पेशावर की टीम ने कराची किंग्स को हरा दिया. बता दें कि बाबर पेशावर जाल्मी के कप्तान थे जबकि आमिर कराची किंग्स के लिए खेल रहे थे।
,@babarazam258 इस डिलीवरी को बिल्कुल सही 👌🏼 मानते हैं#एचबीएलपीएसएल8 मैं #SabsitarayHumaray एल #KKvPZ pic.twitter.com/MpmbAURpMM
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) फरवरी 14, 2023
मैच में 46 गेंदों में 68 रन बनाने वाले बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर की इस तरह पिटाई की कि उन्होंने 4 ओवर में 10 से ऊपर की इकॉनमी से 42 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके. आमिर की इतनी बुरी हालत की वजह उनका वह बयान ही हो सकता है, जो उन्होंने मैच से पहले दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे लिए बाबर आजम और 11वें नंबर का बल्लेबाज एक ही है.
मेरे लिए बाबर का विकेट वैसा ही है जैसा पुछल्ले बल्लेबाज की बल्लेबाजी: कहते हैं @iamamirofficial बाबर के विकेट के बारे में मेरे सवाल के जवाब में। pic.twitter.com/bzYY01IGUn
– शोएब जाट (@Shoaib_Jatt) फरवरी 13, 2023
कप्तान ने कप्तान को नहीं बख्शा
पेशावर जाल्मी के कप्तान ने न सिर्फ कराची किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जमकर धुनाई की. बल्कि उन्होंने कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम को भी नहीं बख्शा. इसलिए पेशावर जाल्मी के खिलाफ इमाद वसीम ने 3 ओवर में 42 रन दिए.
Important Link
Join Telegram |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें नीचे Comment box में जरूर बताये, और यदि इस लेख से जुड़ा आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं | और इस लेख से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें! ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें क्रिकेट से जुड़ी की जानकारी, खबर का लाभ उन्हें भी मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें! आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट powerofislah.com हिंदी