क्या है पूरा मामला
इस मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आई थी. भारतीय टीम ने 53 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सभी को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं। सभी को लग रहा था कि एक बार फिर मैदान पर विराट जलवा देखने को मिलेगा. लेकिन जब विराट कोहली 44 रन पर खेल रहे थे तो वह मैथ्यू कुनहेमैन की फिरती गेंद पर LBW का शिकार हो गए.
इसके बाद विराट कोहली ने रिव्यू की मांग की। रिव्यू में गेंद बल्ले और पैड दोनों पर एक साथ लग रही थी. सभी को लग रहा था कि विराट को नॉट आउट दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट को आउट दे दिया गया. इस फैसले से खुद विराट कोहली भी काफी नाराज नजर आए।
नियम क्या कहते हैं
विराट कोहली के विकेट के बाद काफी बवाल मचा हुआ है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर गेंद बल्ले और गेंद दोनों से एक साथ टकराती है तो उसे पहले बल्ले से हिट माना जाता है. लेकिन विराट कोहली के मामले में ऐसा नहीं हो सका और उन्हें आउट दे दिया गया. विराट को आउट करार देने वाले अंपायर नितिन मेनन ने आईसीसी के इस नियम को ताक पर रखते हुए यह फैसला लिया.
दिग्गजों ने भी दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के विकेट पर दिए गए विवादित फैसले से कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने ट्वीट किया कि उनके मुताबिक यह नॉट आउट है और इस फैसले पर काफी संदेह है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने भी ट्वीट कर लिखा कि क्या विराट पिछले साल घर में श्रीलंका के खिलाफ ऐसे ही आउट नहीं हुए थे? दोनों बार मुझे लगा कि यह आउट नहीं है।