Ind vs Aus Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम इंडिया ने पहले नागपुर और अब दिल्ली में कंगारुओं को धूल चटाकर बैकफुट पर धकेल दिया है.
ऐसे में अब बारी इंडोर टेस्ट की है, जहां जीत दर्ज कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेगी. सीरीज में भारत भले ही शानदार प्रदर्शन कर रहा हो, लेकिन इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की तीसरे टेस्ट में छुट्टी होना तय हो गया है।
शुभमन गिल को मिल सकता है मौका?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की एंट्री तय है. उन्हें खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल की जगह मौका दिया जाएगा। रविवार को जब भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया तो सबसे बड़ा आश्चर्य केएल राहुल की हालत को लेकर हुआ. चयनकर्ताओं ने केएल से टेस्ट टीम की उप-कप्तानी छीन ली है। फिलहाल किसी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को किसी एक खिलाड़ी को टेस्ट टीम का उपकप्तान चुनने की आजादी दी है। यह तय हो गया है कि केएल राहुल का टीम से भरोसा उठ गया है। ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से साफ संदेश है कि केएल को छोड़कर फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए.
चयनकर्ताओं की पहली पसंद शुभमन गिल
शुभमन गिल उनके लिए जनवरी का महीना शानदार रहा। टी20 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने उसी फॉर्मेट में शतक जड़ा था. इसके बाद उन्होंने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा। गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं.
इसके बावजूद केएल राहुल की वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका. केएल ने नागपुर टेस्ट की एक पारी में 20 रन बनाए। दिल्ली टेस्ट की दो पारियों में वे सिर्फ 17 और एक रन ही बना सके थे. ऐसे में टी20 के बाद अब तय है कि उनकी टेस्ट से भी छुट्टी हो जाएगी.