Ind vs Aus Test Series: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने भी पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े.
इसके बाद शमी ने 15 के स्कोर पर वॉर्नर को चलता किया। फिर आए दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मारनस लाबुशाने जिन्होंने 18 रन बनाए और स्कोर को 91 तक पहुंचाया। फिर नंबर 1 लाबुशेन और फिर नंबर 2 स्टीव स्मिथ भी आगे फंस गए। रविचंद्रन अश्विन ने क्या किया।
Marnus Labuschagne ✅
Steve Smith ✅@ashwinravi99 gets 2⃣ big wickets in one over 💪💥#TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/UwSIxep8q2— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
91 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का एक ही विकेट गिरा था, लेकिन अश्विन ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू दिखाया कि कंगारू टीम को दोहरा नुकसान हुआ. ये हार ऐसी रही कि उसके टॉप 2 और दुनिया के नंबर 1 और 2 टेस्ट बल्लेबाज चकमा खा गए.
अश्विन ने इन दोनों को तीन गेंदों के अंदर पवेलियन भेज दिया। इसमें लाबुशेन जहां 18 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वहीं, स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत को कैच दे बैठे।
अश्विन ने बना डाला ये रिकॉर्ड
इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (टेस्ट क्रिकेट और सभी रेड बॉल क्रिकेट फॉर्मेट) में अपने 700 विकेट भी पूरे कर लिए। वहीं, स्मिथ के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जो इस पारी में शून्य पर आउट हुए।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को दो बार जीरो पर आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 99 विकेट लिए हैं। अगर वह एक विकेट और ले लेते हैं तो कंगारू टीम के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले अनिल कुंबले (111 विकेट) ही ऐसा कर पाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने इससे पहले नागपुर टेस्ट में 8 विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी थी। वहां उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। उस मैच में, उन्होंने एलेक्स केरी को आउट करके अपना 450वां टेस्ट विकेट लिया और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। मुथैया मुरलीधरन इस मामले में शीर्ष पर हैं। अश्विन ने 90वें टेस्ट मैच में अब तक 459 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी में भी अश्विन के नाम पांच शतकों के साथ 3066 रन दर्ज हैं.