Cheteshwar Pujara out on duck: चेतेश्वर पुजारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने वाले भारतीय क्रिकेट के 13वें खिलाड़ी बन चुके हैं।
12 साल के अपने करियर में लगातार कड़ी मेहनत के दम पर वे इस ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंचे, लेकिन वह इसे यादगार बनाने में नाकाम रहे. पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट में ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया जिसे वह याद नहीं रखना चाहेंगे। मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में वह बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन उनकी पारी सात गेंदों से आगे नहीं बढ़ सकी.
100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी
दिल्ली के कोटला मैदान पर जब पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का एक विकेट 46 रन पर गिर चुका था. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 263 रन से 217 रन पीछे थी. जरूरत मजबूती से बल्लेबाजी करने की थी लेकिन पुजारा ने यह अहम मौका गंवा दिया।
वह अपने 100वें टेस्ट मैच में डक स्कोर करने वाले केवल दूसरे भारतीय और ओवरऑल सातवें बल्लेबाज बने। सौराष्ट्र के बल्लेबाज का विकेट कंगारू ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने लिया। 35 साल के पुजारा को लायन ने LBW आउट किया। इस तरह वे पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के बाद अपने 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले सातवें खिलाड़ी पुजारा
चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने। हमवतन वेंगसरकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और मार्क टेलर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम ने पहले ही इस अवांछित क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
पुजारा हर 15वीं पारी में जीरो पर आउट हो जाते हैं
वही बात करे टेस्ट करियर की तो चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 100 टेस्ट की 170 पारियों में 43.88 की औसत से 7021 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतकों और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं, जबकि वे कुल 12 बार आउट हुए हैं। यानी पुजारा अपने टेस्ट करियर की हर 15वीं पारी में बिना खाता खोले आउट होते रहे हैं.