Ind vs Aus 3d test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार (1 मार्च) से इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम के नजरिए से देखा जाए तो यह टेस्ट उनके लिए अहम है. हालांकि सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगी। क्योंकि भारत आज तक इंदौर में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है.
साल 2016 में भारतीय टीम ने होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 321 रन से हराया था। और 2019 में उसने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया। ये 2 टेस्ट अब इंदौर में हो चुके हैं, जिसे जीतने में भारतीय टीम सफल रही थी. आइए आपको बताते हैं कि भारत के लिए तीसरा टेस्ट जीतना क्यों जरूरी है?
WTC की फाइनल पर टीम की निगाहें
भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर लगी हैं। अगर भारत इंदौर टेस्ट जीत जाता है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. हालांकि भारत अगर बाकी के दो मैच नहीं जीत पाता है तो भी वह फाइनल में पहुंच जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया को दोनों मैच ड्रॉ खेलने होंगे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों मैच जीत जाती है तो भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम इंदौर टेस्ट जीतकर सभी अटकलों पर विराम लगाना चाहेगी।
नंबर-1 टीम बनना चाहेगी भारत
भारत अगर इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा। फिलहाल भारत 64.6 के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 66.67 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। यही नहीं, अगर भारतीय टीम बाकी बचे दोनों मैच जीत जाती है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1 पर पहुंच सकती है। भारत 117 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 126 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर है। इसलिए टीम इंडिया सात जून से लंदन के ओवल मैदान पर जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी तो उसका दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनना तय होगा.
यह भी पढ़ें: India vs New Zealand Series: टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों की जुबानी, वनडे में वर्ल्ड नंबर वन बनने की कहानी