Ind vs Aus 3d test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया अपनी फील्डिंग के लिए अलग से अभ्यास करती नजर आई. इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के कोच के रूप में नजर आए। दरअसल, विराट कोहली की टीम के बाकी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराते नजर आए।
कैच की प्रैक्टिस कराते विराट कोहली
BCCI की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें टीम के कुछ खिलाड़ी कैचिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। फील्डिंग कोच नहीं बल्कि खुद किंग कोहली इन खिलाड़ियों से प्रैक्टिस करवा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस करवा रहे हैं. कैच पकड़ने के लिए श्रेयस अय्यर के साथ कुछ और खिलाड़ी मौजूद हैं।
इसके साथ ही वीडियो में कुछ फनी जोक्स भी देखने को मिले। कोहली एक-एक कर खिलाड़ियों से अभ्यास करवा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन में लिखा, ‘फन टाइम इन फील्ड।’ इसके आगे विराट कोहली को भी टैग किया गया। आगे लिखा गया, ‘इंदौर में तीसरे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने अपने कैचिंग कौशल को तेज किया।’
फील्ड फीट में मजेदार समय। @imVkohli #टीमइंडिया तीसरे के आगे अपने पकड़ने के कौशल को तेज करें #INDvAUS इंदौर में टेस्ट@मास्टरकार्डइंडिया pic.twitter.com/6VtHfBBbLt
– बीसीसीआई (@BCCI) फरवरी 27, 2023
नहीं चल रहा विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप नजर आ रहे हैं. 2023 लगातार चौथा साल गुजर रहा है जब उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में लगाया था। वहीं, उसके बाद से हर साल उनका टेस्ट औसत भी काफी खराब देखा गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में भी उनका बल्ला खामोश नजर आया. दोनों मैचों में उन्होंने 25.33 की औसत से महज 76 रन बनाए हैं।