Ind vs Aus 3d Test: इंदौर की पिच पर दिग्गजों ने उठाए सवाल, वजह हैरान करने वाली

Ind vs Aus 3d Test: इंदौर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 109 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद होल्कर स्टेडियम की पिच पर बवाल मच गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भी भारत दौरे पर आती है तो पिच पर हंगामा जरूर होता है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। नागपुर की पिच पर मचे बवाल के बाद अब इंदौर में भी 22 गज की पट्टी पर सवाल उठ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तो यहां तक ​​कह चुके हैं कि इंदौर की पिच टेस्ट के लायक नहीं है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने पूछा कि क्या इंदौर टेस्ट एक दिन में खत्म हो जाएगा? हालांकि सवाल यह है कि आखिर इंदौर की पिच पर बवाल क्यों है?

इंदौर पिच देखा गया ज्यादा टर्न

इंदौर की पिच पर पहले दिन पहले सेशन में गेंद 4.8 डिग्री घूमी. पहले सत्र के हिसाब से यह बहुत ऊंचा मोड़ है। आपको बता दें कि नागपुर टेस्ट में पहले दिन के पहले सेशन में गेंद 2.5 डिग्री घूमी थी. दिल्ली में यह पारा 3.8 डिग्री रहा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिस गेंद पर आउट हुए वह 8.3 डिग्री घूम गई। शुभमन गिल जिस गेंद का शिकार बने वह 5.9 डिग्री घूम गई. पुजारा ने जिस गेंद पर विकेट गंवाया उस गेंद ने 6.8 डिग्री का टर्न लिया. रवींद्र जडेजा जिस गेंद पर पवेलियन लौटे वह 5.8 डिग्री घूमी. श्रेयस अय्यर की गेंद 3.5 डिग्री घूमी। इसके अलावा गेंद काफी नीची भी रही.

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नहीं चले

इंदौर की पिच पर मचे बवाल की एक बड़ी वजह टीम इंडिया का महज 109 रनों पर ढेर होना भी है. 22 गज की पट्टी पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। नतीजा यह रहा कि कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तो दूर 30 रन भी नहीं बना सका।

इंदौर में भारतीय क्रिकेट टीम महज 33.2 ओवर में ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर यह उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। यही वजह भी है कि लोग पिच पर सवाल उठा रहे हैं.

इंदौर की पिच पर काफी दरारें नजर आ रही थीं. यह बहुत सूखा दिखाई दिया। जब गेंद पिच पर गिर रही थी तो टूटती हुई नजर आ रही थी. पिच को देखते हुए छठे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने एक स्पिनर का इस्तेमाल किया और इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए विकेट पर टिकना मुश्किल हो गया.

Leave a Comment