Ind Vs Aus 2nd Test Delhi Pitch Report: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नागपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब इस सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां काली मिट्टी की पिच पर स्पिन गेंदबाजों की मदद से उछाल भी काफी कम देखने को मिलेगा. ऐसे में कंगारू टीम की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं.
दिल्ली के मैदान पर अब तक हुए टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर जहां लगभग 342 रन है, वहीं मैच की चौथी पारी में यह घटकर 165 रन रह जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में जरा भी नहीं हिचकिचाएगी। दिल्ली की पिच में उछाल कम होने के कारण बल्लेबाजों के लिए यहां स्पिन गेंदबाजों का सामना करना और भी मुश्किल हो जाता है.
पिच देख ऑस्ट्रेलिया टीम की बड़ी मुश्किल
Ind Vs Aus 2nd Test Delhi: इस मैदान पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल अक्टूबर के महीने में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज के आखिरी वनडे में महज 99 रन पर सिमट गई थी. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, 2013 की सीरीज में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में जहां उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, वहीं अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने मैच में कुल 14 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया कर सकती है बड़ा बदलाव
पहला टेस्ट मैच महज तीन दिन के अंदर खत्म होने के बाद कंगारू टीम ने उसके बाद नागपुर में जमकर अभ्यास किया. अब सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है. इसमें लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है तो कैमरून ग्रीन की टीम में वापसी होती दिख सकती है.
इसे भी पढ़ें- Chetan sharma controversy: चेतन शर्मा की मुश्किलें बढ़ी, कर दिया बड़ा खुलासा
Important Link
Join Telegram |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें नीचे Comment box में जरूर बताये, और यदि इस लेख से जुड़ा आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |
और इस लेख से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें!ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें क्रिकेट से जुड़ी की जानकारी, खबर का लाभ उन्हें भी मिल सके|क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर