ICC Under 19 Women’s T20 World Cup 2023: भारत ने कब्जा किया, फाइनल में इंग्लैंड को हराया। हार के बाद टीम इंडिया ने मचाया हाहाकार
वो गिरी, फिर उठकर दुनिया जीत ली… भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले महिला अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया अद्भुत जीत हासिल की। इंग्लैंड की मजबूत टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 68 रन पर ढेर हो गई और उसके बाद टीम इंडिया ने 14 ओवर में महज 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
आपको बता दें कि यह जीत जितनी आसान दिखती है उतनी आसान नहीं है। चैंपियन बनने से पहले इस टीम को ऐसे झटके का सामना करना पड़ा था जिससे अच्छे-अच्छों के हौसले टूट जाते हैं. ऐसा ही घाव भारत की इन बेटियों को भी लगा।
तारीख थी 21 जनवरी। वो पोचेफस्ट्रूम का मैदान था और ढाई घंटे के अंदर टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उसके हर खिलाड़ी को दर्द के अलावा कुछ नहीं हुआ. यह ऐसा दर्द और पीड़ा थी जिसने बड़ी टीमों और खिलाड़ियों को झकझोर कर रख दिया था। जिससे आपका खुद पर से भरोसा उठ सकता है, लेकिन टीम इंडिया कुछ और करने की ठान चुकी थी.
‘जख्म’ बना चैंपियन
21 जनवरी को भारतीय अंडर-19 टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को बुरी तरह हराया था। उस मैच में टीम इंडिया 18.5 ओवर में महज 87 रन पर ढेर हो गई थी। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ताकतवर टीम ने इस लक्ष्य को 13.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में न तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी रही और न ही उसके गेंदबाजों का जादू चला. टीम इंडिया बेहद निराश थी। कप्तान शेफाली वर्मा ने भी माना कि उनकी टीम अच्छा नहीं खेली लेकिन उन्होंने भविष्य में सभी कमियों को दूर करने की बात भी कही और उन्होंने अपना वादा निभाया.
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कमाल का काम
ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. एकतरफा हार के बाद भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल समेत अपने तीनों मैच एकतरफा अंदाज में जीते.
- भारतीय महिला टीम ने पहले श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम 59 रन ही बना सकी।
- सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, कीवी टीम सिर्फ 107 रन ही बना पाई थी.
- फाइनल में भी टीम इंडिया 7 विकेट से जीती थी और इस बार इंग्लैंड की टीम 68 रन पर आउट हो गई थी।